नई CM आतिशी के साथ ये 5 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, एक नया नाम

नईदिल्ली
दिल्ली में जल्द नई सरकार बनने जा रही है. नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. आतिशी मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ लेंगी. उनके साथ पांच मंत्री शपथ लेंगे.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें :  ICC की श्रीलंकाई क्रिकेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई, लगाया एक साल का बैन; जानें वजह

दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा और आतिशी द्वारा नई सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र राष्ट्रपति को भेज दिया है.

बता दें कि आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उपराज्यपाल ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया है.

ये भी पढ़ें :  ग्लोबल डेमोग्राफी में बदलाव: अब सिर्फ 120 देश ईसाई बहुल, हिंदू बहुल केवल दो

गौरतलब है कि शराब घोटाले में जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था. केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि अब जनता की अदालत में जाऊंगा और उसका फैसला आने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

ये भी पढ़ें :  जबलपुर में बनेगा देश का पहला हिंदी माध्यम मेडिकल कॉलेज, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

बता दें कि उपराज्यपाल की ओर से एक दिन पहले ही नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा गया है. शपथ ग्रहण उपराज्यपाल सचिवालय में होगा. अगर आम आदमी पार्टी इसके लिए किसी और जगह का प्रस्ताव रखती है तो आयोजन वहां भी कराया जा सकता है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment