महिला साथ रहने की कर रही थी जिद, प्रेमी ने मौत के घाट उतरा

छिंदवाड़ा
अमरावाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। यह घटना 7 जनवरी 2025 को अमरावाड़ा के प्रिया लॉज में हुई थी।

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान संतकुमारी इनवाती के रूप में हुई है, जो खमरा राजाराम की निवासी थी। उसका पति ओमप्रकाश इनवाती है, जिसने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

ये भी पढ़ें :  ऊर्जा मंत्री ने सार्वजनिक स्थलों पर नशे का सेवन रोकने तथा स्वच्छता का संदेश देने किया राम धुन का वाचन

पुलिस जांच में पता चला है कि संतकुमारी का प्रेमी हरीश चौधरी ने उसकी हत्या की थी। हरीश उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का निवासी है और अमरावाड़ा में मजदूरी का काम करता था।

पुलिस के अनुसार, हरीश और संतकुमारी के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन जब संतकुमारी ने हरीश से अपने साथ रहने की जिद की, तो हरीश ने उसकी हत्या कर दी। हरीश ने संतकुमारी के स्कार्फ से उसका गला घोंटकर मार डाला था।

ये भी पढ़ें :  सात महीने बाद खोली डीआरएम तिराहे की सड़क, मेट्रो ने हटाई बैरिकेडिंग, लोगों को मिली राहत

पुलिस ने हरीश को आमला जिला बैतूल से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हरीश ने अपना जुर्म स्वीकार किया है और पुलिस ने उससे मृतक महिला का मोबाइल फोन और जेवरात बरामद किए हैं।

इस मामले में थाना प्रभारी अमरावाड़ा निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे, उपनिरीक्षक राघवेंद्र उपाध्याय, और अन्य पुलिस अधिकारियों की विशेष भूमिका रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment