तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आई महिला, मौके पर दर्दनाक मौत

कोरबा

कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना कपोट गांव में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग की। वहीं, तीन घंटे की मशक्कत के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।

ये भी पढ़ें :  गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, बोले-‘अब समय आ गया है कि नक्सलवाद पर आख़िरी प्रहार किया जाये’

मृतक महिला की पहचान नवाडीह कपोट निवासी जमुना बाई पोर्ते के रूप में हुई है। परिजनों की माने तो रोज की तरह गुरुवार की सुबह घर से चाय नाश्ता कर गांव से लगे खेत को देखने के लिए जा रही थी इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें :  मंदसौर हादसा : खोजनखेड़ा गांव में एक साथ उठीं 6 अर्थियां, गांव में पसरा मातम, कुएं में वैन गिरने से 12 की मौत हुई थी

वहीं, चक्का जाम की सूचना पर कटघोरा थाना पाली थाना और चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। जहां तीन घंटे की मशक्कत के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करा पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की बात कही।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment