मजदूरों की मौत..छुही खदान धसने से दबकर दो लोगों की मौत, सुरंगनुमा खदान के अंदर घुसे दोनों लोग

 

 

लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत बिजोरा नाला में छुही खदान धसने से दबकर दो लोगों की मौत हो गई है। सुबह 6 बजे छूही मिट्टी निकालने गए थे दोनों मृतक। छुही मिट्टी निकालने के दौरान हुआ हादसा, कुन्नी चौकी क्षेत्र के जमदरा बिजोरा नाला के पास की घटना है। मौके पर पुलिस व ग्रामीण पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें :  जापान की सत्ताधारी पार्टी के मुख्यालय पर बम से हमला, मैनहट्टन में भारत विरोधी प्रदर्शन-नारेबाजी

 

सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत करई अंतर्गत जमदरा निवासी हीरामन यादव एवं शिवा यादव अन्य साथियों के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर छुई खदान में छुई मिट्टी निकालने पहुंचे थे।

 

बताया जा रहा था कि छुई मिट्टी निकालने के लिए दोनों मिट्टी के टीले के नीचे सुंरगनुमा खदान के अंदर घुसे थे। वे खदान से छुई मिट्टी खोद रहे थे, उसी दौरान उपर का टीला उपके उपर गिर गया एवं दोनों मिट्टी के बड़े ढेर में दब गए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment