दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन HUAWEI Mate XT ग्‍लोबल मार्केट्स में पेश

नई दिल्ली

दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN अब चीन के बाहर यानी ग्‍लोबल मार्केट्स में भी पेश कर दिया गया है। ट्रिपल फोल्‍डेबल फोन से मतलब है कि इसका डिस्‍प्‍ले तीन बार मुड़ जाता है। इसे पिछले साल चीन में लाया गया था और इस साल कंपनी ने बाकी देशों में फोन लॉन्‍च करने की बात कही थी। हुवावे मेट एक्‍सटी एल्‍टीमेट डिजाइन स्‍मार्टफोन का डिस्‍प्‍ले 6.4 इंच का रह जाता है, जब फोन पूरी तरह से फोल्‍ड हो। फोन को आधा खोलने पर डिस्‍प्‍ले 7.9 इंच का हो जाता है और फोन पूरी तरह से ओपन हो, तो डिस्‍प्‍ले 10.2 इंच का हो जाता है। यह डिस्‍प्‍ले साइज एक टैबलेट जितना है।

ये भी पढ़ें :  इंटरनेशनल सिंगर शकीरा के साथ स्टेज पर एक शर्मनाक हरकत हुई

HUAWEI Mate XT के ग्‍लोबल मार्केट्स में दाम
इस फोन को रेड और ब्‍लैक कलर्स में लाया गया है। कीमत 3660 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3 लाख 18 हजार 270 रुपये है। इसका एक सिंगल मॉडल 16GB + 1TB लॉन्‍च किया गया है। भारत में इस फोन की उपलब्‍धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है।

HUAWEI Mate XT डिस्‍प्‍ले
HUAWEI Mate XT की सबसे बड़ी खूबी है इसका डिस्‍प्‍ले। यह तीन बार फोल्‍ड होने वाला स्‍मार्टफोन है। जैसा‍कि हमने बताया जब फोन पूरी तरह से फोल्‍ड होता है, तब इसका स्‍क्रीन साइज 6.4 इंच होता है। वह 2232 × 1008 पिक्‍सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। फोन को आधा खोलने पर डिस्‍प्‍ले 7.9 इंच का हो जाता है और रेजॉलूशन भी 2232 × 2048 पिक्‍सल मिलता है। यह पूरा ओपन होने पर 10.2 इंच डिस्‍प्‍ले वाले फोन में बदल जाता है। ट्रिपल स्‍क्रीन में 90 हर्त्‍ज का एलटीपीओ डिस्‍प्‍ले है।

ये भी पढ़ें :  करीना ने चचेरी बहन निताशा नंदा को दी जन्मदिन की बधाई, तस्वीरों में दिखा परिवार

HUAWEI Mate XT रैम, स्‍टोरेज
HUAWEI Mate XT में 16 जीबी रैम दी गई है। स्‍टोरेज 1 टीबी है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड EMUI 14 पर रन करता है। दो सिम लगाने का ऑप्‍शन इसमें दिया गया है यानी यह डुअल सिम स्‍मार्टफोन है।

HUAWEI Mate XT कैमरा
HUAWEI Mate XT में कुल चार कैमरे हैं। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। उसमें ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड है। फोन में 12 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है।

ये भी पढ़ें :  सैफ अली खान की सफल हुई सर्जरी

HUAWEI Mate XT बैटरी
HUAWEI Mate XT में 5600mAh की बैटरी है। वह 66 वॉट की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 50वॉट की वायरलैस फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्‍य खूबियों में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, नेविक सपोर्ट, एनएफसी, टाइप-सी पोर्ट की खूबियां शामिल हैं। हालांकि फोन थोड़ा भारी है। इसका वजन 298 ग्राम है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment