वाह JJM…कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ JJM ने रचा उपलब्धियों का इतिहास, बीते एक साल में FHTC में हुई बढ़ोतरी, CM ने जताई ख़ुशी

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर/नई दिल्ली, 11 जनवरी, 2024

छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पहुँचाने के क्षेत्र में बीते वर्ष राज्य का परफॉरमेंस बेहतर रहा है। केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की बेहतर क्रियान्वयन पर सब ख़ुशी जता रहे हैं। आँकड़े बताते हैं कि दिसम्बर 2022 से दिसम्बर 2023 के दौरान FHTC में बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है। जबकि पहले छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन निचले पायदान पर रहता था। इस समयावधि में जल जीवन मिशन के मिशन संचालक आलोक कटियार के कुशल प्रबंधन को इसका श्रेय दिया जाता रहा है।

जल जीवन मिशन के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा ख़ुशी जताने पर जल जीवन मिशन के तत्कालीन मिशन संचालक आलोक कटियार ने बात करते हुए बताया कि
‘हमारा लक्ष्य अच्छी गुणवत्ता के साथ गाँव गाँव तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना लक्ष्य के साथ एक बेहतर अवसर रहा है, इसीलिए हमने JJM में योजना के क्रियान्वयन हेतु हर वो नीति को ज़मीनी स्तर पर उतारा, जिससे जीवन कहलाने वाली जल की गुणवत्ता के साथ काम की गुणवत्ता भी ठोस तरीक़े से लोगों को नज़र आये। हमने साइट पर ख़ुद मॉनिटरिंग करने के साथ ठेकेदारों को दिशा निर्देश देकर अपने अच्छे परफॉरमेंस पर ज़ोर दिया। इसलिए छत्तीसगढ़ की जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट राज्य के साथ राष्ट्र को गौरवान्वित कर रही है। हमारे काम का प्रभाव आँकड़ों के साथ ज़मीन पर दिखा है, इसपर मुख्यमंत्री द्वारा संतोष व ख़ुशी व्यक्त करना व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए गर्व और ख़ुशी की बात है।’

ये भी पढ़ें :  IMD Rainfall Alert : प्रदेश में 16 जुलाई से लगातार बारिश के आसार, आज भी होगी हल्की वर्षा


छत्तीसगढ़ की प्रगति रिपोर्ट में बेहतर आँकड़ों के साथ बेहतर क्रियान्वयन इस बात को स्पष्ट करती है कि राज्य में बीते एक वर्ष में जल जीवन मिशन मील का पत्थर साबित हुआ है। इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ऑफ़िसियल CMO अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X में लिखा गया है।

ये भी पढ़ें :  अहमदाबाद विमान हादसा: फ्यूल स्विच की खराबी बनी दुर्घटना की मुख्य वजह

CM ने जताई ख़ुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों के घर पहुंचा शुद्ध पेयजल।
– प्रदेश के 49.98 लाख ग्रामीण परिवारों को मिला #हर_घर_जल_योजना का लाभ।
– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा #मोदी_की_गारंटी
पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

https://x.com/chhattisgarhcmo/status/1745037219260432730?s=46

 

लीडिंग कैपिसिटी रही बेहतरीन

जल जीवन मिशन को लेकर काम करने की शैली बताती है कि बेहतर गुणवत्ता देने के लिए ठोस कदम भी उठाये जाते रहे हैं, ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक़्क़त न हो, इसी कड़ी में कई कंपनियों को गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर जहां कई कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया गया, वहीं कइयों को नोटिस जारी करने जैसी कार्यवाही की गई, ताकि काम भी गुणवत्ता पर प्रभाव न पड़े। जिसका नतीजा रहा कि बेहतर समन्वय के साथ जल जीवन मिशन बीते वर्ष महीने दर महीने लगातार उपलब्धियों को हासिल करता रहा है।

ये भी पढ़ें :  CM बघेल के द्वारा उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बड़ी पहल

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की बदौलत अब राज्य के 75 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल का पानी पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ ने मिशन के अंतर्गत प्रदेश के 49 लाख 98 हजार 571 घरों में से अब तक 37 लाख 49 हजार 556 घरों में पाइपलाइन के जरिए पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है जो कि निर्धारित लक्ष्य के 75 प्रतिशत से अधिक है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment