स्कार्पियों वाहन में शराब तस्करी करता पकड़ाया युवक, मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बरामद हुई शराब की बोतल,खडगवां चौंकी पुलिस की कार्यवाही

ब्यूरो प्रमुख, न्यूज़ राईटर, सूरजपुर,दिनाँक 23मार्च2024

 

सूरजपुर जिले के खडगवां चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खडगवां चौकी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन का चालक अपने वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर प्रतापपुर तरफ से अम्बिकापुर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर चेकिंग किया गया कुछ देर में मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के स्कार्पियों वाहन का चालक प्रतापपुर तरफ से वाहन चलाकर आते हुए दिखाई दिया जिसे खोखनियां चौक पर रोकवाया गया जो अपने वाहन को रोकने में आनाकानी कर भागने का प्रयास कर रहा था पर उसे रोक कर तलाशी करने पर वाहन के पीछे सीट पर एक कार्टून में भरा हुआ 750 एम.एल क्षमता वाले कांच की अलग-अलग कुल 10 बोतल में भरा ब्लैक डॉग कंपनी का स्काच व्हीस्की कुल मात्रा 7.500 लीटर मिला जिस संबंध में गवाहों की उपस्थिति में तलाशी पंचनामा तैयार कर उक्त शराब एवं वाहन के संबंध में बरामद कुल 7.500 लीटर अग्रेजी शराब को रखने, बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने के बाद आरोपी आईएप्पन के कब्जे से बरामद 750 एम.एल क्षमता वाले कांच की 10 अलग-अलग बोतल में भरा ब्लैक डोंग कंपनी का स्काच व्हीस्की कुल 7.500 लीटर सहित घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क. सीजी 15 ईए 3128 गवाहो के समक्ष मौके पर सीलबंद कर जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। आरोपी आईएप्पन पिता सेतु उम्र 27 वर्ष सा. कैरीकुपन उत्तर रोड नं. 217 थाना परजीपेटई तह. कोधाताई जिला केडलोर तमिलनाडू हा.मु. चैन्नई राधा कंपनी जगन्नाथपुर चौकी खडगवां थाना प्रतापपुर द्वारा धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment