वेब सीरीज ‘हैलो पूजा’ में अहम भूमिका निभाती नजर आयेंगी ज़ैनब पत्रा

मुंबई,

मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज़ैनब पत्रा वेब सीरीज 'हैलो पूजा' में अहम भूमिका निभाती नजर आयेंगी। चुल्ल टीवी एक बार फिर से अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में है। इस बार जो सीरीज सुर्खियों में है, उसका नाम है 'हैलो पूजा'। चुल्ल टीवी की इस वेब सीरीज की कहानी आज की जेनेरेशन जेड लड़कियों की डिजिटल लाइफस्टाइल को लेकर है, जहां वो नए-नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अनजान लड़कों से बात करती हैं, चैटिंग करती हैं और उनसे पैसे मांगती हैं।

ये भी पढ़ें :  अरशद वारसी आज मना रहे अपना 56वां जन्मदिन

शुरुआत में यह सब एक गेम जैसा लगता है, लेकिन धीरे धीरे यह आदत अपराध की दुनिया की ओर ले जाती है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की जो सिर्फ चैट और पैसों के लिए यह सब शुरू करती है, धीरे-धीरे जाल में फंसती जाती है और खुद एक क्रिमिनल बन जाती है। इस वेब सीरीज का एंड शॉकिंग है और सोचने पर मजबूर करता है कि कहीं यह कहानी हमारे आसपास भी तो नहीं घट रही।

ये भी पढ़ें :  आज सोमवार 02 जून 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

इस सीरीज में खास बात यह है कि मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज़ैनब पत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। ज़ैनब पत्रा डिजिटल दुनिया का जाना-माना नाम हैं। इंस्टाग्राम और रील्स की दुनिया में उनका स्टाइल, परफॉर्मेंस और ऑथेंटिसिटी के लिए एक अलग ही फैनबेस है। वेब सीरीज में उनका किरदार न सिर्फ बोल्ड है, बल्कि भावनात्मक और सशक्त प्रदर्शन से भरपूर है, जो दर्शकों को बांधकर रखेगा। यह पहली बार है जब ज़ैनब किसी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ में नजर आ रही हैं, और उनके फैन्स इस अवतार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें :  Vivo Y29 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment