BJP के RTI प्रकोष्ठ का बड़ा आरोप-‘बिना पैचवर्क के ही पैसा हजम कर बैठ गए अफसर’, विजय मिश्रा का आरोप-‘दोषी अधिकारी को संरक्षण दे रही है सरकार’

 

 

न्यूज राइटर डेस्क, रायपुर, 6 मार्च, 2023

 

 

छत्तीसगढ़ में भाजपा के आरटीआई प्रकोष्ठ ने सड़कों में पैचवर्क मामले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ‘राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा 4 साल में अधोसंरचना निर्माण और विकास का कोई कार्य नहीं किया है। दुर्भाग्य यह है कि भाजपा शासनकाल मे हुए विकास कार्याें का मेन्टेन्स भी नहीं कर पाए। लोक निर्माण विभाग की सड़क की बात करेे, तो जो सड़के बनी उसका उचित मैनटेनेंस नहीं हुआ – मैनटेनेंस के लिए विभागों को दी गई राशि भी वापस मांग ली गई, इसका परिणाम यह हुआ कि राज्य की सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए। यह हालत शहरों में भी देखने को मिला रहा है।’

 

 

 

उन्होंने कहा कि ‘जब सड़कों में बड़े बड़े गड्ढों की तस्वीर मीडिया की सुर्खियां बनी, तब राज्य सरकार ने सड़कों का पैच वर्क करने का निर्णय लिया। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट मुलाकात के दौरान सैकड़ों शिकायतें सड़कों के गड्ढों को लेकर मिली। मुख्यमंत्री ने आनन फानन में 3-4 बैठकें कर ली और पैच वर्क का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने दिसम्बर 2022 तक सड़कों के गड्ढे भरने का निर्देश दिया। बस इसके बाद ही अनियमियता कि शुरुआत हुई। बिना काम के ही जनता का पैसा हजम करने की होड़ सी मच गई।’

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भण्डारपुरी धाम में गुरुगद्दी आसन के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

 

 

 

भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्रा ने रविवार को खुलासा किया कि ‘लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) के 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार रुपए को अफसरों ने मिलीभगत कर हजम कर लिया। उन्होंने बताया कि जब विभाग में पैचवर्क काम को लेकर सूचना के अधिकार में आवेदन लगा तब अफसरों के कान खड़े हुए और आनन फानन में पैचवर्क का काम शुरू हुआ। मगर यहाँ भी चोरी पकड़ी गई जब प्लेन सड़क में डामर चढ़ा दिया गया और दूसरे दिन डामर बह गया। इस तरह खुलेआम जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।

डॉ मिश्रा ने दो सड़कों की जानकारी देते हुए, अन्य सड़कों और पूरे राज्य में हुए पेंचवर्क कार्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजधानी रायपुर में जो पैचवर्क का काम हुआ है, उससे सड़क चलने लायक नहीं है, पूरी सड़क अनबैलेंस हो गई है।’ इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, आरटीआई प्रकोष्ठ कार्यालय प्रभारी मुकेश तिवारी, आरटीआई प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी, आलोक मेंढी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  Video ब्रेकिंग : जब आधी रात को अतिसंवेदनशील क्षेत्र के थाने पहुंच गए ये IPS...पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर उत्साहित हो गए जवान...की SP ने वन टू वन चर्चा

 

 

 

 

RTI प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि सड़कों कि जानकारी इस तरह की है-

 

 

कार्य का नाम – राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 बी

धनेली विधानसभा रोड के किलोमीटर 0.00 से 10.90 में बीटी पैच रिपेयर कार्य

पीएसी. 81.89 लाख

अनुबंध क्रमांक – 09/डीएल 2022-23, कार्यादेश दिनांक – 10 अक्टूबर 2022

समयावधि- 03 माह

 

 

 

कार्य का नाम – राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 बी

नरदहा मोड़ से भैंसा मार्ग के किलोमीटर 10.90 से 51.90 में बीटी पैच रिपेयर कार्य

पीएसी 48.71 लाख,

अनुबंध क्रमांक – 07/डीएल 2022-23, कार्यादेश दिनांक – 10 अक्टूबर 2022

समयावधि- 03 माह

कार्य पूर्णता तिथि – 09 जनवरी 2023

 

 

‘विभागीय मंत्री ऐसे अधिकारियों को देते है संरक्षण’

 

 

प्रकरण का विवरण

1. वर्ष 2006 में महालेखा के ऑडिट रिपोर्ट में श्री एन के जयंत तात्कालिक कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध ठेकेदार को अतिरिक्त स्टील एडवांस दिए जाना का आरोपी पाया गया।

ये भी पढ़ें :  Big Breaking : BJP HQ में बड़ी बैठक आज..CM साय पहली बार करेंगे एक साथ विधायकों और सांसदों से संवाद.. संगठन के दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

2. जिसने तात्कालिक छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राजेश मूणत जी द्वारा कार्यपालन अभियंता के ऊपर 5 वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव तथा पदावनत अर्थात डिमोशन करने का आदेश दिया गया यह दस्तावेज मंत्रालय से सूचना के अधिकार से प्राप्त हुआ

3. कांग्रेस सरकार आते ही प्रकरण कि नस्ति 21 जनवरी 2021 कि विभागीय मंत्री जी को प्रस्तुत कि जाती है ।

4. प्रकरण में श्री एन के जयंत को प्रकरण में दोषी माना गया।

5. श्री एन के जयंत को दोषमुक्त कर पदोन्नति देकर मुख्य अभियंता अर्थात चीफ इंजीनियर अंबिकापुर बना दिया गया जहां पर वह पूर्व में कार्यपालन अभियंता रहते हुए आर्थिक अनियमितता का आरोपी थे।

6. यह महत्वपूर्ण है कि एन के जयंत को दोषी पाए गए पर मंत्री जी ने उन्हें माफ करते हुए उन्हें पदोन्नति दी साथ ही उन्हें उसी क्षेत्र का चीफ इंजीनियर बनाया गया जिस स्थान पर एन के जयंत आर्थिक अनियमितता के आरोपी थे

7. विभागीय मंत्री द्वारा उपहार के तौर पर पदोन्नति और अच्छे स्थान पर पदस्थापना अन्य अधिकारी को वित्तीय अनियमितता करने की ताकत दे रहे है ।

 

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment