ग्वालियर में बस-टैंकर की टक्कर को लेकर हुई मॉक ड्रिल , इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर

ग्वालियर में बस-टैंकर की टक्कर को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले किए गए।

इसमें बताया गया कि गोला का मंदिर आईटीआई तिराहे पर स्कूल बस से अमोनिया गैस से भरा टैंकर टकराया। इसके बाद पुलिस, एयर फोर्स, एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ ने मिलकर रेस्क्यू किया। इसके लिए आईटीआई चौराहे से बिरला हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

वहीं, इंदौर में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का के नेतृत्व में छप्पन दुकान इलाके में मॉक ड्रिल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों को आपदा प्रबंधन, आतंकी हमले जैसी आपात स्थिति और सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के महत्व की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें :  पर्व आध्यात्मिक संस्कृति और विज्ञान का मिश्रण है, यादव समाज के होली मिलन समारोह में शामिल हुई राज्य मंत्री गौर

मॉक ड्रिल के लिए एमपी के 5 शहर चुने दरअसल, देशभर समेत मध्यप्रदेश के भी 5 शहरों- भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और कटनी में आज मॉक ड्रिल की जानी है।केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के इन 5 शहरों को चुना गया है। मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबंधित जिलों के संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें :  धार्मिक नगरों में पवित्र भाव और परिवारों में स्वस्थ वातावारण बनाए रखने के लिए लागू की शराबबंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इन शहरों में होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और पुलिस के जवान मॉक ड्रिल करेंगे। शाम 4 बजे से सायरन के जरिए खतरे की सूचना, ब्लैक आउट, प्रमुख सरकारी और गैर सरकारी इमारतों को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी।

'दुश्मन की किसी भी गतिविधि का दिया जाएगा जवाब' मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- वर्तमान माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संदेश आया है। आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल होने वाली है।

आगे चलकर राज्य के बाकी जिलों में भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि पूरे देश में एकजुटता के साथ दुश्मन की किसी भी गतिविधि का सावधानी के साथ जवाब दिया जा सके। राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए जो-जो हो सकता है, हम सब करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा किसान मेले का आयोजन

कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और एसपी को निर्देश जारी इस संबंध में जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और एसपी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि देश के 244 शहरों में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment