जीतन मांझी बोले- जनता के पास NDA का एंटीवायरस, प्रशांत किशोर और RCP सिंह को बताया कीटाणु-विषाणु

पटना
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और आप सबकी आवाज (आसा) के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने रविवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज का दामन थाम लिया। साथ ही आसा का विलय भी जन सुराज में करा दिया। जिस पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह को कीटाणु और विषाणु बताया है। मांझी ने कहा कि बिहार को विषाक्त करने के लिए दोनों एक साथ आए हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि जनता के पास एक एंटीवायरस है, जिसका नाम एनडीए है।

ये भी पढ़ें :  बहादुरगढ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया, कांग्रेस पर बोला हमला

जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं। पीके और आरसीपी जैसे नेता आपस में मिलकर ये सोच रहे हैं कि वो जनता को बर्बाद कर देंगे, लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम कि बिहार की जनता के पास एक ऐसा एंटीवायरस है, जिसका नाम एनडीए है। मांझी ने कहा कि पीके और आरसीपी की जोड़ी को ये समझना चाहिए कि एनडीए का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है। उन्होने कहा कि कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह ये दोनों राजनीतिक तौर पर असफल लोग हैं।

ये भी पढ़ें :  रायपुर पुलिस का निजात अभियान: माना के नवोदय विद्यालय में हुआ पुलिस निजात कार्यशाला का आयोजन, एसएसपी संतोष सिंह ने स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

वहीं प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह के साथ आने को बड़े सियासी परिवर्तन के तौर पर देखा जा रहा है। इस मौके पर आरसीपी ने कहा कि मैंने और प्रशांत किशोर ने पहले भी काफी काम किया और आगे भी काम करके दिखाएंगे। अभी हम लोगों को तीसरे नंबर पर बताया जा रहा है। परीक्षा में भले ही थर्ड पोजीशन पर रहें, लेकिन जब रिजल्ट निकलेगा तो फर्स्ट पोजिशन हमारा होगा। वहीं पीके ने कहा कि बिहार की व्यवस्था बदलाव की मुहिम में आरसीपी सिंह साथ आये हैं, उनका हम पार्टी में स्वागत करते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment