गौसेवकों ने न्यायधानी में किया जल सत्याग्रह, इन मांगों को लेकर लगाई प्रशासन से गुहार

 

 

शिवानी शर्मा, बिलासपुर 

 

आज बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौ सेवकों ने जल सत्याग्रह किया जिसमे घी कुंड मोपका तालाब में पानी के अंदर जाकर जल सत्याग्रह किया गया गौसेवकों ने इसके पहले दण्डवत यात्रा मस्तूरी से बिलासपुर तक निकाली थी जिसमें प्रशासन को ११ सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें शासन को 15 दिनों का समय दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर गौ सेवकों जल सत्याग्रह किया और आज सुबह 10.30 बजे से जल सत्याग्रह किया जिसमें मुख्य रूप से पांच माँग रखी गई।

 

बिलासपुर गौ सेवा धाम को घायल गौ माता की सेवा के लिए जमीन दी जाये और तस्करों पर कार्रवाई कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई और अकाउंट की जाँच कर माँग रखी गई हैं किसानों को गोबर का मूल्य दिया जाये किसानों को प्रति गौ वंश का मासिक 1000/- सेवा शुल्क दिया जाए।

ये भी पढ़ें :  भ्रष्टाचार में ही पारदर्शी है भूपेश सरकार - रविशंकर प्रसाद

जिले का वेटनरी हॉस्पिटल 24 घंटे खुले लापरवाह डॉकटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए! जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ सरकार भी गौ माता को राज्य माता का सम्मान देवे।

जिस पर शाम को ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया और तहसीलदार ने कलेक्टर महोदय से बात कर समस्या का निराकरण करने की बात कही जिस पर गौ सेवकों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगला सत्याग्रह जारी रहेगा सोमवार तक प्रशासन ने मांग पूरी करने की बात कहीं है और गौ सेवकों ने 15 दिनों बाद उल्टे पैर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों कार्यालय जाने की बात कही है इस सत्याग्रह का नाम गौसेवकों ने दिया है।
( उल्टे पैर सत्याग्रह)
हम उल्टे पैर आपके घर आ गए आप सीधे पैर गौसेवा धाम पधार कर गौ माता की सुध ले लीजिए!

ये भी पढ़ें :  अब जनता चुनेगी छत्तीसगढ़ में महापौर, साय कैबिनेट ने भूपेश सरकार का बनाया नियम पलटा

गौ सेवकों ने कहा कि माँग पूरी नहीं हुई तो हम हर 15 दिनों में आंदोलन करते रहेंगे!

बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौ सेवकों में विपुल शर्मा, ओमेश बिसेन, गोपालकृष्ण रामानूज दास बाबा शर्मा, मंजीत सिंह, आचार्य सचिन शिवांश पांडेय, अंकित तिवारी, निहाल राके, आकांशा कौशिक, सिद्धार्थ शर्मा, शत्रुघन यादव, शुभम शुक्ला, शुभम साहू, जितेंद्र लकड़ा, शांतनु पांडेय, आशीष त्रिपाठी, मुकेश कश्यप, बाबा सोमावार, आशीष यादव, राज यादव, मनीष कौशिक, युवराज साहू, वैष्णव, दिव्यांश रजक, अभिषेक गुप्ता, विकास यादव, मोहन श्रीवास, रवि ताम्रकर, विशु साहू, पुष्पदंत शर्मा, विनय शर्मा उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment