CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की पहली लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवार शामिल

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 17 अगस्त, 2023


भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा के अध्यक्षता में की गई है। बता दें कि इस साल के अंत में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने अपने पहले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें :  Rajpur : NSUI कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ी बहनों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लेती है और गंभीरता से चुनाव लड़ती है। इसीलिए चुनाव की घोषणा से पहले केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव के प्रत्याशी की घोषणा की है। जिससे प्रत्याशियों को पर्याप्त समय मिल सके जनता के बीच जाने का। इस सूची में युवाओं महिलाओं के साथ अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को भी पर्याप्त स्थान मिला है। इन प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें :  CG Cabinet Breaking : CGPSC में अब इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा, भूपेश कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर

ये हैं 21 उम्मीदवार

इसमें प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह, रामानुजगंज (ST) से रामविचार नेताम, लुंद्र (ST) से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजागढ़ (ST) से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखन लाल देवांगन, मरवाही (ST) से प्रणव कुमार मर पच्ची, सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिवाहा (ST) से श्रवण मरकाम, दौंडीलोहारा (ST) से देव लाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रम सिंह, खुज्जी से गीता घटी साहू, मौला मानपुर (ST) से संजीव साहा, कांकेर (ST) से आसाराम नेताम, बस्तर (ST) से मनीराम कश्यप शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  Tiger Attack : लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष, दो की मौत...

 

उम्मीदवारों की लिस्ट में 5 महिलाएं शामिल

पाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को अपना प्रत्याशी चुना है। वहीं खरसिया से इस बार ओ पी चौधरी नहीं लड़ेंगे। बता दें बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पांच महिलाएं को भी शामिल किया गया है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment