CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान: मोहम्मद अकबर बने अध्‍यक्ष, यहां देखिए पूरी लिस्ट

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 18 अगस्त, 2023

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव घोषणा समिति का गठन कर दिया है। कांग्रेस ने मोहम्‍मद अबकर को घोषणा समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं मंत्री रविंद्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित कुल 23 सदस्‍यों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस चुनाव घोषणा समिति में इन्‍हें मिली जगह

ये भी पढ़ें :  सीएम बघेल ने अम्बिकापुर में नवनिर्मित ट्रांजिट हॉस्टल का किया लोकार्पण, इस ट्रांजिट हॉस्टल में हैं कुल 54 कमरे.....

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार इस समिति शैलेष पांडेय, अरुण वोरा, शिशुपाल शोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुमार सिंह निषाद, राजेश तिवारी, चुन्‍नी लाल साहू, इदरीस गांधी, हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्‍तव, अजय तिरके, राजेंद्र जग्‍गी, वाणी राव, शेष राज हरबंश, आकाश शर्मा शामिल हैं।

डहरिया चुनाव प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष

ये भी पढ़ें :  CM साय का आरंग दौरा आज, छात्रावास एवं आश्रम भवनों का करेंगे लोकार्पण

कांग्रेस ने घोषणा समिति के अलावा चुनाव प्रबंध समिति समेत तीन और समितियों का भी गठन किया है। धनेंद्र साहू डिसीप्लिनरी एक्‍शन कमेटी और ताम्रध्‍वज साहू योजना एवं रणनीति समिति के अध्‍यक्ष होंगे। पार्टी ने शिवकुमार डहरिया को चुनाव प्रबंध समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। वहीं रामगोपाल अग्रवाल को चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाया है। इस सात सदस्‍यीय समिति में अरुण सिंघानिया, रोजश तिवारी, गिरीश देवांगन, मलकीत सिंह गैदू, गजराज पगारिया को जगह दी गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment