Raipur : बिल्डर की लापरवाही से कॉलोनी रहवासी परेशान, सुरक्षा के सम्बन्ध में शिकायत

 

 

अमृतेश सिंह, न्यूज राइटर, रायपुर, 06 नवंबर, 2023

रायपुर। अवंती एलियंस समिति कचना में 4 नवंबर 23 को ए ब्लॉक 203 में आग लग गयी थी। लेकिन बिल्डर डॉक्टर खेमका सूर्य डेवलपर रायपुर द्वारा लगाए गए फायर पेटिंग सिस्टम के कार्य नहीं करने के कारण यह हादसा हो गई थी। बिल्डर एवं सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही स्पष्ट होती है कि यह यंत्र काम नहीं करते तो कई जगह यंत्र नहीं लगे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि बिल्डर को यहां के प्रवासियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। कालोनी वासियों ने इसकी शिकायत कई जगह की है तथा मीडिया के समक्ष जानकारी दिए बिल्डर को यहां के रह वासियों की सुरक्षा का प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त हुआ यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। बिल्डर ने संयोजित से यह अपराधिकृत किया बिल्डर ने रहवासियों की सुरक्षा माहिया के लिए विभिन्न आश्वासन दिए थे शुरू में कॉलोनी में कई समस्याएं हैं।

ये भी पढ़ें :  Breaking : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने साधा CM योगी पर निशाना...एनकाउंटर के बाद सांसद ने इस अंदाज़ में दिया CM को लेकर बयान

मीडिया के समक्ष अपना दर्द अवंती एलीगेस सोसायटी कंचना रह वासियों ने किया। मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सुनील श्रीवास्तव गोविंद मित्तल, जितेंद्र सिंह, शेखर जैन, आशीष चंद्राकर अन्य कॉलोनी वासी मौजूद थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment