मकर संक्रांति के अवसर पर करणी सेना छत्तीसगढ़ ने की खारुन गंगा महाआरती

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 जनवरी, 2024

रायपुर। सोमवार के दिन रायपुर के महादेव घाट पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर करणी सेना अध्यक्ष एवं संस्थापक आयोजक माँ खारुन गंगा महाआरती समिति वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में करणी सेना छत्तीसगढ़ एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा सूर्य उत्तरायण पर्व धूमधाम से खारुन नदी की महाआरती करके मनाया गया। मौसम के नव परिवर्तन के इस उल्लासपर्व में जहाँ सूर्योदय के साथ आकाश पतंगों की चकाचौंध से सजा रहा वहीं सूर्यास्त को खास बनाया बनारस की तर्ज पर प्रतिमाह होने वाली खारुन गंगा महाआरती ने।

ये भी पढ़ें :  RTE Admission 2023-24 CG : छत्तीसगढ़ में RTE के तहत एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

संपूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चारों के बीच हुई खारुन गंगा आरती ने समस्त दर्शनार्थियों का मन मोह लिया।

ज्ञात हो कि गत माह 26 दिसंबर को पूर्णिमा की संध्या पर खारुन गंगा महाआरती का वार्षिकोत्सव अत्यंत भव्यता के साथ मनाया गया था जिसमें बृहद संख्या में शहर भर के श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही थी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment