Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप की जांच अब करेगी CBI, विष्णुदेव सरकार अब CBI को सौंपेगी मामला, गृहमंत्री विजय शर्मा का ऐलान

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 21 अगस्त 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप की जांच अब CBI करेगी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महादेव ऐप का मामला सीबीआई को सौंपने जा रही है। करीब 70 थानों में अलग-अलग FIR दर्ज है। बिरनपुर और CG PSC स्कैम के बाद ये तीसरा मामला होगा, जो विष्णुदेव सरकार CBI को सौंपने जा रही है। ED के मुताबिक केस में प्रदेश के कई सीनियर नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायपुर रेलवे स्टेशन में बम मिलने की सूचना!, अधिकारियों में मचा हड़कंप

महादेव सट्टा ऐप सट्टे के लिए बनाया गया है। इस पर यूजर पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम नाम के लाइव गेम खेलते हैं। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों में भी अवैध सट्टा लगाया जाता है। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए ऐप का जाल तेजी से फैला। सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए।

ये भी पढ़ें :  स्कार्पियों वाहन में शराब तस्करी करता पकड़ाया युवक, मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बरामद हुई शराब की बोतल,खडगवां चौंकी पुलिस की कार्यवाही

महादेव बेटिंग ऐप को कई ब्रांच से चलाया जाता था। छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के मुख्य प्रमोटर हैं। वे दुबई से अपनी गतिविधियों का संचालन करते थे। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हर ब्रांच को फ्रेंचाइजी के तौर पर बेचते थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment