रामभद्राचार्य बोले- सरकारों को जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर देना चाहिए रिजर्वेशन

 जयपुर
जयपुर में कथा कहने आए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि सरकारों को जाति के आधार पर आरक्षण ख़त्म कर आर्थिक आधार पर देना चाहिए और ये जल्दी होनेवाला है. उन्होंने कहा कि हमने सवर्ण समाज में जन्म लेकर पाप नहीं किया है.

रामभद्राचार्य यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'शत प्रतिशत नंबर लाकर सवर्ण का बच्चा जूता सीए और चार प्रतिशत लाकर एससी का बच्चा नौकरी पाए. इसको समाप्त करना हीं होगा और ये होगा. कोई SC, ST, OBC नहीं सब हिंदू एक है, सब भारतीय एक है. आर्थिक आधार पर आरक्षण कर दो. तब यह जाति वाला गृह युद्ध अपने आप समाप्त हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें :  2002 से SC-ST को प्रमोशन में मिला आरक्षण, हजारों कर्मचारियों पर लटकी रहेगी डिमोशन की तलवार

राजस्थान के सीएम को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

उन्होंने आगे कहा, 'ब्राह्मण मुख से निकला है, क्षत्रिय भुजा से वैश्य जंघा से और शूद्र चरण से. चरण पर सिर झुकता है तो वो अपवित्र कैसे हो गया. हिंदुओं में कोई छूआछूत नहीं है. 80 परसेंट देश में हिंदू करना होगा फिर सारी समस्या ख़त्म हो जाएगी.'

ये भी पढ़ें :  ऑपरेशन सिंदूर में किन घातक हथियारों का इस्तेमाल, विध्वंसक राइफल से लेकर ग्रेनेड लॉन्चर तक

रामभद्राचार्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने कहा, 'जानते हैं जब मुख्यमंत्री की चर्चा चल रही थी कि राजस्थान का सीएम कौन बनेगा तो मैंने उपर बात की और कहा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री ब्राह्मण को बनाओ. सभी ने कहा कि कैसे होगा? वसुंधरा जी कैसा मानेंगी? तब हमने कहा कि उन्हीं के मुंह से कहलवाओ और इस तरह से मेरे समझ से राजस्थान को पहला ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिला.'

ये भी पढ़ें :  भारतीय मुस्लिमों पर ईरानी नेता ने उगला जहर तो दोस्‍त इजरायल ने लगाई कड़ी फटकार

इस मौक़े पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मज़बूत करने की भी अपील की.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment