पुजारा और रहाणे ने अर्धशतक जड़े, जिससे सौराष्ट्र और मुंबई बढ़त पर, केएल राहुल रहे फ्लॉप

नई दिल्ली
रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप के मैच खेले जा रहे हैं। सातवें राउंड में तमिलनाडु ने रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। बड़े सितारों में से राहुल अच्छी शुरुआत के बावजूद चूक गए। सिराज को सिर्फ एक विकेट मिला, जबकि 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी खेलने उतरे कोहली को अभी बल्लेबाजी करनी है।

ये भी पढ़ें :  आईसीसी ने सभी टीमों के डब्ल्यूटीसी फाइनल समीकरण जारी कर दिए, टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के चांसेस सबसे अधिक

वहीं, पुजारा और रहाणे ने अर्धशतक जड़े, जिससे सौराष्ट्र और मुंबई बढ़त पर हैं। दूसरी तरफ मुंबई के लिए स्टार शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने दिन के पहले 20 मिनट में अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक हासिल की। इसके अलावा कुलदीप यादव को यूपी की टीम में जगह मिली। मंयक अग्रवाल ने हरियाणा के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ा। कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment