बिजुरी में दो दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कल होगा शुभारंभ

बिजुरी में दो दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कल होगा शुभारंभ

शिविर का लाभ उठाने मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने की अपील

अनूपपुर
 बिजुरी के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में 21 सितंबर शनिवार एवं 22 सितम्बर2024 रविवार को मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल के विशेष प्रयासों से विशाल निः शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्रीरोग, श्वास रोग, शिशु रोग, नेत्ररोग, दंत रोग, चर्मरोग, सर्जरी, नाक, कान, गला रोग आदी का उच्च तकनीक के साथ निःशुल्क उपचार करते हुए औषधियों का वितरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  छठवें दिन 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नाम-निर्देशन पत्र

मंत्री के सदप्रयास से आयोजित हो रहा स्वास्थ्य शिविर

मंत्री श्री दिलीप जायसवाल की विगत कई माह से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने की मंशा थी, जिसका लाभ दिहाड़ी मजदूरों व उनके परिवारों को मिल सके। उन्होने बताया कि मजदूर के परिवार का कोई भी सदस्य बीमारी से जूझने लग जाए, तो सम्पूर्ण परिवार के लिए यह आर्थिक बोझ का संकट बन जाता है और परिवार इस आर्थिक बोझ में दबकर वर्षों तक नही उभर पाता है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके इसके लिए मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने विभिन्न अस्पतालों एवं चिकित्सकों से सम्पर्क कर उन्हे क्षेत्र कि यथा स्थितियों से अवगत कराया एवं उन्हे क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया जिस पर पीपुल्स अस्पताल ने अपनी सहमति देते हुए बिजुरी नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने 21 एवं 22 सितंबर को बिजुरी में आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ आम जनों से उठाने के अपील की है। बिजुरी में आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment