ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इजरायल से वापस भेजा, जहाज भी जब्त, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी

तेल अवीव
ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इजरायल से वापस भेजा जा रहा है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा मिनिस्ट्री का कहना है कि गाजा जाने वाले जहाज को सीज भी कर लिया गया है। इसी जहाज पर ग्रेटा थनबर्ग सवार थीं। उनके साथ कुछ और ऐक्टिविस्ट थे और गाजा के लिए राहत सामग्री भी थी। इसके अलावा इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक प्लेन की तस्वीर भी साझा की है। मंत्रालय का कहना है कि इसी प्लेन पर सवार होकर ग्रेटा थनबर्ग फ्रांस जा रही हैं। गाजा में लोगों के लिए मदद से लदे हुए जहाज में सवार होकर ग्रेटा थनबर्ग आई थीं। उस जहाज में थनबर्ग के अलावा 12 यात्री और सवार थे।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक संपन्न, बैठक में बनी ये रणनीति

इजरायल का कहना है कि हमने इस जहाज को सीज कर लिया है क्योंकि वह बिना मंजूरी के गाजा में जा रहा है। इजरायल का कहना है कि किसी भी जहाज को यह अनुमति नहीं है कि वह गाजा की सीमा में प्रवेश करे। स्वीडन की ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का अब फ्रांस के लिए रवाना हो गई हैं। उन्हें इजरायली प्रशासन ने हिरासत में ले लिया और फिर तेल अवीव स्थित एयरपोर्ट ले जाया गया। थनबर्ग को तेल अवीव से डिपोर्ट कर दिया गया है। अब खबर है कि वह फ्रांस के लिए रवाना हुई हैं। इसके अलावा उस जहाज को सीज कर लिया गया है, जिसमें सवार होकर वह आई थीं।

ये भी पढ़ें :  ब्रिटेन की वित्त मंत्री जल्द जाएंगी चीन, रिश्तों में खटास दूर कर बढ़ेगा आर्थिक-वित्तीय सहयोग

इस बीच इजरायल ने सोमवार को गाजा में फिर से ऐक्शन लिया है। उसके इस ऐक्शन में लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के हमले में 14 लोग अमेरिका की मदद से चलने वाले गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन से भी जुड़े थे। यह सहायता केंद्र दक्षिणी राफा में चलता है। बता दें कि इजरायल ने पहले ही ग्रेटा थनबर्ग को चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि वह आती हैं तो फिर हम भी कुछ करने के लिए स्वतंत्र हैं। इजरायल लगातार यह कहता रहा है कि गाजा को मदद करना एक तरह से हमास की ताकत में इजाफा करना है। ग्रेटा थनबर्ग मदलीन नाम के जहाज पर सवार होकर आई थीं। इस जहाज में अल जजीरा के एक पत्रकार उमर फयाद भी सवार थे। ग्रेटा समेत सभी 12 लोगों को इजरायल ने डिपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है, कराची में तीन दिन से बत्ती गुल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment