ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 93 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली

गाले
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 93 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली। इंग्लिस ने अपना पहला टेस्ट शतक सिर्फ 90 गेंदों पर पूरा किया, जिससे यह क्रिकेट इतिहास में टेस्ट डेब्यू पर दूसरा सबसे तेज शतक बन गया। इससे पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों पर शतक बनाया था।

ये भी पढ़ें :  कटक ODI में कोहली की वापसी तय, ये डेब्यूमैन बाहर... क्या पंत का होगा कमबैक?

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार अंदाज में गेंद को बैकफुट से पंच करके तीन रन के लिए अपना शतक पूरा किया। हालांकि वह कुछ ही देर बाद आउट हो गए, जब मेहमान टीम 600 के करीब पहुंच रही थी, तब लय बनाए रखने की कोशिश में उन्होंने कवर पर कैच दिया और 93 गेंदों पर 102 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की।

ये भी पढ़ें :  इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज, बदल गया है मैच का समय, जाने कितने बजे से होगा शुरू

29 वर्षीय यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में तीसरा शतक बनाने वाला खिलाड़ी बना। इससे पहले दिन में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (232) ने स्टीव स्मिथ के 141 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इंगलिस की इस उपलब्धि ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक दिलचस्प चलन को जोड़ा। डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाने वाले पिछले तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सभी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से थे जिसमें 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडम वोजेस, 2011 में श्रीलंका के खिलाफ शॉन मार्श और 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्कस नॉर्थ।

ये भी पढ़ें :  क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा मैच,5447 गेंद और 1981 रन... गणित लगाते थक गए अंपायर

डेब्यू पर सबसे तेज टेस्ट शतक :
शिखर धवन (भारत) – 85 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)
जोश इंगलिस (ऑस्ट्रेलिया) – 90 गेंद बनाम श्रीलंका (2025)
ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज) – 93 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका (2004)

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment