बलौदाबाजार सड़क हादसा : बलौदाबाजार सड़क हादसे में मृतकों और घायलों को मिलेगी सहायता राशि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की सहायता राशि की घोषणा…

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 24 फ़रवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरुवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए जिसमें तीन की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र 12 से 13 साल की थी। वहीं प्रधानमंत्री पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे में शोक जताया है। पीएम और सीएम ने मृतकों और घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कबीरधाम में पुलिस चेकिंग में मिले 30.17 लाख रुपये, पूछताछ जारी

सीएम बघेल ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों को 4 लाख और घायलों को एक-एक लाख देने की घोषणा की है। सीएम बघेल ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पहले कर चुके हैं मुआवजे की घोषणा

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री बघेल ने बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 79.63 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके प्रधानमंत्री का संदेश साझा किया गया है जिसमें कहा गया है कि बलौदा बाजार-भाटापारा में हुई घटना बहुत दुखद है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया; इंसास रायफल भी बरामद

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment