Big Breaking : BJP HQ में बड़ी बैठक आज..CM साय पहली बार करेंगे एक साथ विधायकों और सांसदों से संवाद.. संगठन के दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 जून 2024

 

छत्तीसगढ़ के भाजपा मुख्यालय में आज सांसदों और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होने वाला है। यह बैठक दोपहर 1 बजे से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू होगी। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नितिन नबीन विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। साथ ही संगठन से जुड़े कई दिग्गज भी इस बैठक में सम्मिलित होते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :  गौरेला पेंड्रा मरवाही : जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की जांच एवं परीक्षण कर तत्काल निराकृत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

 

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव दिल्ली प्रवास में रहने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाए थे। ऐसे में यह ऐसा पहला अवसर होगा, जब नए सांसदों और विधायकों के साथ विष्णुदेव साय एक साथ बैठक करते नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें :  होली त्योहार के मद्देनजर दुकान में मिठाई की गुणवत्ता जांच करने के पहुंचे खाद्य अधिकारी

 

 

इस बैठक में आने वाले दिनों में सरकार की कार्य योजना के साथ कई विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही संगठन कई तरह के दिशा निर्देश भी सत्ता को देता नजर आएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment