भाजपा ने दो पार्षदों के पार्टी में शामिल होने की घोषणा, अगले दिन पार्षदों ने BJP में शामिल होने से किया इनकार

भिंड
गोरमी में ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की उपस्थिति दो पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे, अगले ही दिन दोनों पार्षद पलट गए। पार्षदों ने बिना पूछे ही भाजपा में शामिल करने का आरोप लगाया। गोरमी नगर परिषद के वार्ड सात के पार्षद सुभाष यादव, वार्ड आठ के पार्षद विकास थापक जलविहार मेले के शुभारंभ पर भाजपा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें :  उमराव सिंह मरावी ने पीएम जनमन योजना में रिकॉर्ड तोड़ आवास बनाकर देश-प्रदेश में शिवपुरी का नाम किया रोशन

घोषणा से पहले भाजपा ने नहीं की बात
दोनों पार्षदों ने पत्रकारवार्ता कर आरोप लगाया कि बिना पूछे ही मंच से भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी गई, वे कांग्रेस में ही हैं। पार्षदों ने कहा कि वे मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इससे पहले किसी भी भाजपा नेता से कोई बात नहीं हुई। कार्यक्रम के बीच अचानक से नाम की घोषणा कर भाजपा में शामिल होने की बात कह दी गई।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी ने लिया मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की चुनावी तैयारियों का फीडबैक, सांसदों को सौंपे ये टास्क

छल पूर्वक शामिल करने का आरोप
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जगत सिंह यादव व कांग्रेस नेता राहुल तोमर ने कहा कि मंच से यह भी बोला गया कि कांग्रेस के दो विकेट गिरे, जबकि भाजपा को अपने विकेट को संभालना चाहिए। छल पूर्वक कांग्रेस पार्षदों को भाजपा में शामिल करने का प्रयास किया गया। इससे भाजपा की ओछी मानसिकता दिखाई पड़ती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment