बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान ने साले की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

जयपुर,

राजस्थान के नागौर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सेवानिवृत्त जवान ने अपने साले की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना गोटन थानाक्षेत्र के नोखा चांदावता गांव की है।

पुलिस ने बताया कि बीएसएफ की 174वीं बटालियन से सेवानिवृत्त 48 वर्षीय मनरूप नागौर के पीपाड़ थानाक्षेत्र के खांगटा गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-119वें वनरक्षक प्रशिक्षण के दीक्षांत समारोह में पहुंचे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री, 'पूर्ण निष्ठा से करें प्रकृति संरक्षण कार्य'

गोटन के थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मनरूप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपने साले पप्पूराम को गोली मार दी और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि मनरूप लंबे समय से वैवाहिक विवाद से परेशान था और उसकी पत्नी मायके चंदावता गांव चली गई थी।

अधिकारी ने बताया कि मनरूप को लगता था कि उसकी पत्नी को मायके पक्ष के लोग उसके खिलाफ कथित तौर पर भड़का रहे हैं, जिस वजह से बार बार दोनों पति-पत्नी में बहस होती थी। उन्होंने बताया कि साले की हत्या से पहले मनरूप ने छह मिनट का एक वीडियो कथित रूप से रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने इस कदम के लिए शादी टूटने को जिम्मेदार बताया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-सरकार का सिंधी समाज को तोहफा, सिन्धु दर्शन यात्रा पर 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

मनरुप ने वीडियो में कहा, "मेरी पत्नी अपने परिवार, खासकर अपनी बहन और बहनोई से रोजाना दो से तीन घंटे बात करती थी।" वहीं 35 वर्षीय पप्पूराम स्थानीय पंचायत समिति में बतौर संविदाकर्मी निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) के रूप में काम करता था।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घर से सबूत एकत्र किए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोटन के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-निवेश समिट में पहली बार शामिल होंगे पीएम, तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment