रायगढ़ में बंपर भर्ती : 300 से अधिक इन विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, देखें सम्पूर्ण जानकारी….

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायगढ़, 05 फ़रवरी, 2023

 

रायगढ़। निजी क्षेत्र के उद्योगों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 8 फरवरी को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात में रिक्त 300 विभिन्न पदों पर केवल पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें ट्रेड-फि टर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैके., डीजल मैकेनिक ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एवं डाई मेकर, पीपीओ, सीओई (ऑटोमोबाइल) एवं पेंटर जनरल ट्रेड शामिल है।

ये भी पढ़ें :  भाजपा नेताओं के इशारे पर हो रही कार्रवाई- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

 

ये होगी योग्यता

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं एवं संबंधित आईटीआई ट्रेड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 8 फरवरी को न्यूनतम 18 वर्ष तथा 24 वर्ष से अधिक न हो। एफ टीसी हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2017 से 2022 तक तथा अप्रेन्टिसशिप हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2021 से 2022 निर्धारित की गई है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय अथवा शा.आईटीआई रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Road Accident: बलौदा बाजार में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment