पलेरा में आकाशीय बिजली का कहर, 16 बकरियों की मौके पर मौत, 4 झुलसीं

पलेरा
पलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ाहार पोस्ट लारौन में बुधवार की दोपहर आसमान से आई आफत ने एक पशुपालक की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। खेत में चर रहीं 16 बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं।

ये भी पढ़ें :  NEET UG की दोबारा परीक्षा पर एक बार फिर लगी रोक, MP High Court Double Bench ने लगाया स्टे

पीड़ित पशुपालक प्रेमनारायण कुशवाहा ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे के आसपास उसकी बकरियां खेत के पास चर रहीं थीं। तभी अचानक मौसम बदला और तेज गरज और तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर 16 बकरियों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 4 बकरियां बुरी तरह झुलस गईं, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :  शहडोल के स्कूलों में 24 लीटर पेंट पर 3.38 लाख खर्च! बदनावर विधायक ने सदन में उठाया मामला

घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पशु चिकित्सक को सूचित किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटनाएं मानसून के आगमन के साथ अक्सर सामने आती हैं, जिससे पशुपालकों को आर्थिक रूप से गहरा नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी घटनाओं से ग्रामीण अंचल में दहशत का माहौल बन गया है।ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे कर नुकसान की भरपाई करे, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment