CG Crime News : बिलासपुर में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, युवक की अंतड़ी आई बाहर, गंभीर हालत में सिम्स रेफर

 

निर्मला मिश्रा, बिलासपुर

 

बिलासपुर की न्यायधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। कोटा क्षेत्र के 24 कैरेट होटल के पास एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले कोटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे सिम्स (संजय गांधी मेडिकल कॉलेज) रिफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में बिछेगा सहकारी समितियों का जाल

 

हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन कोटा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें :  Train Cancelled : छत्तीसगढ़ से चलने वाली 34 ट्रेनें कैंसिल, 10 मार्च तक रहेंगी प्रभावित, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश या किसी विवाद के चलते यह हमला हुआ हो सकता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment