CG Weather Update : छत्‍तीसगढ़ के मौसम में दो दिन बाद फिर बदलाव, भारी बारिश के आसार, जानिए ताजा अपडेट

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 21 जुलाई, 2023

लगातार बारिश में ब्रेक लगते ही अब उमस बढ़ने लगी है। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी, हालांकि बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के आसार बने हुए है।

ये भी पढ़ें :  ओडिशा के जिन्दल स्पोर्ट्स हॉस्टल के खिलाड़ियों ने मास्को वुशू स्टार इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में जीते स्वर्ण पदक

 

बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के आसार

गुरुवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबादी हुई। अधिकतम तापमान में हुई बढ़ोतरी से उमस में भी बढ़ोतरी हो गई और लोग उमस से बेहाल रहे। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन बस्तर क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो बाकी क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 23 तारीख के बाद एक बार फिर से लगातार वर्षा के आसार बने हुए है।

ये भी पढ़ें :  अमेरिका से भारतीयों को बड़ा झटका, ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ, किसी दिक्कत से बचने के लिए छात्रों को दी गई यह सलाह

इन क्षेत्रों में वर्षा

बीजापुर 13 सेमी, भैरमगढ़ 11 सेमी, भोपालपटनम-दंतेवाड़ा 8 सेमी, सुकमा 7 सेमी, कटेकल्याण-दुर्गकोंदुल 6 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment