Chhattisgarh : ग्राम हर्राडाँड़ में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने से ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद 

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 30 अगस्त, 2024

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप गांव हो या शहर सभी जगह बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए विद्युत विभाग के द्वारा नई लाइन बिछाने के साथ ही समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ विधानसभा : PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाकआउट

इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम हर्राडाँड़ में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। इसके समाधान के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन किया था। कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल यहां पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। बिजली आपूर्ति बहाल होने पर हर्राडाँड़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपनी खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment