मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसरो और स्पेस-एक्स की टीम को दी बधाई

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत में संचार सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने एवं दूरदराज क्षेत्रों तक बेहतर ब्रॉडबैंड कवरेज सुनिश्चित करने के लिए इसरो द्वारा स्पेस-एक्स के सहयोग से अपना जीएसएटी-एन2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट के सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए इसरो और स्पेस-एक्स की टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

ये भी पढ़ें :  ग्राम गोरसी निवासी सरोज बाई को पोस्ट ऑफिस गोरसी में जमा कराई गई रकम मिली वापस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का यह एक और महत्वपूर्ण सफल कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने गत 10 वर्ष में अंतरिक्ष जगत में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ये सभी कीर्तिमान नए और आत्म-निर्भर भारत के संकल्पों को दर्शाने वाले उदाहरण हैं।

ये भी पढ़ें :  प्रमुख तीर्थ नगरों से होगी शुरूआत: नशामुक्ति की दिशा में मोहन सरकार ने बढ़ाया प्रभावी कदम

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment