पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा जिला अनूपपुर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के मीटिंग हाल में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल श्री अनुराग शर्मा के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा जिले के लंबित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट के प्रकरणों, लंबित मर्ग, लंबित चालानों की थानावार समीक्षा की गयी।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देष दिए। चिन्हित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों को संवेदनषीलता से लेने, एसटी/एससी के रहत प्रकरणों एवं लंबित चालान, पाक्सों एक्ट के वारंटों की तामीली, स्थाई वारंटों की तामीली, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाना के निगरानी बदमाषों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में नियंत्रण करने व एनडीपीएस एक्ट मंे जप्त किए गये वाहनों के वाहन स्वामियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने, थाने में बीट प्रणाली पुनः लागू करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करने, रात्रिगष्त प्वाइंट बढ़ाने के निर्देष दिए।

ये भी पढ़ें :  शहडोल : मां ने बेटे को डेढ़ लाख रुपये नहीं दिए तो, बेटे ने पिता के शव को मुखाग्नि देने से इनकार कर दिया

पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने व जनता के बीच जाने व बात करने, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाईन फ्रॉड के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने निर्देष दिए। तथा व्यापरिक वर्ग के जनसहयोग से नगर/कस्बांे के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीव्ही लगाने व जिन व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में सीसीटीव्ही लगे हैं, उन्हें दुकाने के बाहर तक कवरेज करने प्रेरित को कहा गया। पेट्रोल पम्पों एवं विद्यालयों में सीसीटीव्ही व अग्निषामक की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। जिले के ऐसे क्षेत्र जो हाथियों की समस्या से प्रभावित रहते है वहां वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करे हाथियों से बचने हेतु समुचित तैयारी करने के निर्देष भी दिया गया।

ये भी पढ़ें :  MP के घाटों में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, अंतिम दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अनुसुलझे हत्या के प्रकरणो व बलात्कार के प्रकरणों का निराकरण करने, 173(8) के प्रकरणों का निराकरण, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों की अधिक से अधिक तामीली करने हेतु निर्देष दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के उपरान्त थाना कोतवाली एवं थाना करनपठार का भी भ्रमण किया गया।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल श्री अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी, डीएसपी(अ) एन.एस.ठाकुर, यातायात प्रभारी अनूपपुर निरी. ज्योति दुबे, प्रभारी रक्षित निरीक्षक विनोद दुबे,  थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अरविंद जैन, थाना प्रभारी चचाई निरी.
एस.पी.शुक्ला, थाना प्रभारी जैतहरी निरी. पी.सी.कोल, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी.राकेष उईके, थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेष मरावी, थाना प्रभारी बिजुरी निरी.विकास सिंह, थाना प्रभारी रामनगर निरी. अमर वर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. बीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. कलीराम परते, थाना प्रभारी करनपठार निरी.संजय खलखो, चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौषिक, चौकी प्रभारी सरई उनि.मंगला दुबे, चौकी प्रभारी देवहरा उनि.रंगनाथ मिश्रा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर उनि.अमरलाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment