सरगुजा के BJP नेता की भतीजी की लाश मिली रायपुर के एक होटल में..घटना के बाद मचा हड़कंप..कई बातें आयी सामने

न्यूज राइटर क्राइम डेस्क, अंबिकापुर/ रायपुर, 8 जुलाई 2024

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित होटल बेबीलोन के कमरे में युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवती की लाश से पहले उसके बाॅयफ्रेंड की लाश सुबह उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिली थी। मृतक युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। युवती के शव मिलने की सूचना के बाद आक्रोशित परिजन होटल पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। फिलहाल युवक और युवती के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के करने का पता चल पायेगा।

 

ये भी पढ़ें :  हरेली तिहार मनाने सज गया मुख्यमंत्री निवास, रहचुली झूला, गेड़ी और साजसज्जा वाली बैलगाड़ियों से पूरा परिसर हरेली की रौनक से दमक उठा

बीजेपी नेता की भतीजी मृतिका

 

जानकारी के मुताबिक, घटना गंज थाना क्षेत्र की है। युवती की पहचान वाणी गोयल अंबिकापुर निवासी के रूप में की गई। मृतक युवक की पहचान विशाल गर्ग निवासी अंबिकापुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों का आपस में प्रेम संबंध था।

 

बॉयफ्रेंड का शव रेलवे पटरी पर

 

रायपुर पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे के आसपास युवक का शव उरकुरा रेलवे पटरी के पास मिला था। पुलिस ने युवक की पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल के रूप में की। कुछ घंटे बाद मृतक युवक की गर्लफ्रेंड का शव बेबीलोन हाॅटल के रूम नंबर 416 में मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या होटल में की, फिर खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव अर्धनग्न और धड़ से सिर अलग हालत में मिला है। वहीं युवती की लाश रूम के बैड के नीचे पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें :  नवा रायपुर में 20 से अधिक गौवंशों की मौत, बीजेपी ने उठाये सवाल, कांग्रेस ने कहा – जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

 

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

 

बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों को जब पता चला कि युवती रायपुर में है तो उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत रायपुर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी। आज जब उन्हें अपनी बेटी का शव बेबीलोन के रूम में मिलने की खबर लगी तो आक्रोशित परिजन होटल पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुये तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि बेटी को खोजते हुए वे लोग होटल पहुंचे थे पर होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी। पुलिस भी मौके पर है। फिलहाल किन परिस्थितियों में घटना हुई। इसकी जांच रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment