डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: बस्तर नक्सलवाद से विकास की राह पर

रायपुर

 छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर अब शांति की ओर बढ़ रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिया गया प्रधानमंत्री का यह भाषण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री ने जो कहा कि बस्तर अब आतंक के गलियारे से अलग होकर विकास का गलियारा बन रहा है। यह बस्तर में रेखांकित और परिलक्षित हो रहा है।

जानें क्या कहा था पीएम नरेंद्र मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय था जब बस्तर का नाम सुनते ही नक्सलवाद और हिंसा की याद आती थी, लेकिन आज यह तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में गड्ढे में घंटों फंसा रहा हाथी का बच्चा, ग्रामीणों ने बचाई जान

प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व के साथ कहा कि बस्तर के नौजवान बंदूक़ पकड़ने की जगह खेलों के मैदान में उतर रहे हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और उत्साह का जीवंत प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक बदलाव को सुरक्षा, विकास और जनसहभागिता के संयुक्त प्रयासों का परिणाम बताया।

ये भी पढ़ें :  ''वीरांगना''रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी देश के अनेक हिस्सों को नक्सलवाद की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता था। हिंसा और भय के माहौल ने दशकों तक विकास की गति को जकड़ रखा था, जिससे प्रगति के रास्ते थम से गए थे। उन्होंने कहा कि अब यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है- नक्सलवाद आज देश में केवल कुछ ही जिलों तक सीमित रह गया है। प्रधानमंत्री ने कहा  कि पिछले 11 वर्षों में नक्सलवाद 125 से अधिक जिलों से घटकर मात्र 20 जिलों तक सीमित हो गया है। उन्होंने कहा कि आज बस्तर में खेलकूद, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर की यह नई पहचान आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेगी। यह क्षेत्र अब शांति, प्रगति और गौरव की राह पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment