सडक सुरक्षा माह के दौरान यमराज द्वारा यम लोक जाने का रास्ता दिखाते हुए यातायात नियमो का पालन करने हेतु समझाईस दिया गया

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 12फरवरी2024

सडक सुरक्षा माह के 27वें दिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज नेरूरनगर एवं गुरूद्वारा चौक में यमराज की वेश भूषा में ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियम जैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं तीन सवारी वाहन चालन करते पाये गये उनको यम लोक जाने का रास्ता बताया गया तथा सुरक्षित वाहन चालन हेतु समझाईस दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि मै तो काल्पनिक यमराज हूॅ यदि आप बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते है तो सच में यमराज आपको लेने आ जाएंगें।

ये भी पढ़ें :  जगदलपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ित 02 परिवारों को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

इसी प्रकार चौक चौराहो पर यातायात पुलिस द्वारा कुल 1800 वाहन चालको को यातायात नियमों एवं वाहन चालन के संबंध में जानकारी प्रदान कर पाम्पलेट वितरण किया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment