तेज गेंदबाज मार्क वुड हुए चोटिल, 2024 में नहीं खेलेगा एक भी मैच

लंदन

श्रीलंका की टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जहां वे टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल हो गए. वुड को दाहिनी कोहनी की में चोट लगी है. यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वुड इस साल होने वाले बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इस तरह से वह अक्टूबर में पाकिस्तान और दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज वुड ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी कोहनी में दर्द महसूस किया था जिससे उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही थी. इस दर्द के बावजूद वह श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टेस्ट मैच में खेले थे. इस मैच में उनकी दाहिनी जांघ में भी चोट लग गई थी और इस कारण वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.

ये भी पढ़ें :  Gold smuggling में मुसलमान ही क्यों पकड़े जा रहे, काजी ध्यान दें: लेफ्ट MLA

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वुड का लक्ष्य अगले साल के शुरू तक पूरी फिटनेस हासिल करना है. तब इंग्लैंड की टीम को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करना है जबकि फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राफी खेली जाएगी. इस बीच वह ईसीबी मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. उनका लक्ष्य 2025 की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट होना है.

ये भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में ओपनिंग करें हेड, स्मिथ नंबर 4 पर रहें : ख्वाजा

वुड की अनुपस्थिति में ओली स्टोन को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए वापस बुलाया गया था. तीन साल पहले पीठ की सर्जरी के बाद यह उनका पहला टेस्ट मैच था. जबकि 20 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हल ने ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment