आनन्द उत्सव की मुदरिया में धूम, ग्राम पंचायतों में चल रहा आनंद की अनुभूति

बिरसिंहपुर पाली-
 मध्यप्रदेश सरकार व्दारा ग्राम पंचायतों में आनंद उत्सव कार्यक्रम 14 जनवरी से 28 जनवरी तक चलाया जा रहा है । इस कड़ी में आज जनपद पंचायत पाली के मुदरिया ग्राम पंचायत में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । आज के कार्य क्रम में बेली, बरहाई, और मुदरिया के लोगों ने भाग लिया । जहां पर बेली की सरपंच श्रीमती केमली बाई,बरहाई सरपंच बब्बी बाई मुदरिया सरपंच माया सिंह जनपद सदस्य बेली रामवती बैगा, जनपद पंचायत की सदस्य घुनघुटी पूनम बैगा के साथ तीनों ग्राम पंचायतों के पंच गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है । इस कार्यक्रम में आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी मुकेश अवधिया , प्रधानाचार्य डी एन शर्मा, सचिव मदन सिंह, विकास शिवहरे,न ईम खान, रवीन्द्र सिंह के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंअर कन्हाई ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह सम्पादन कराने में महती भूमिका निभाई ।

ये भी पढ़ें :  Forest Department में 38 IFS अफसरों के तबादले, भोपाल समेत 16 जिलों के DFO इधर से उधर

विदित होवे कि आनंद उत्सव कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के लोगों ने पहुंचकर परपंरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बढ़-चढ़ कर प्रस्तुति दी , जिससे दर्शको का मनमोह लिया । कार्यक्रम में करमा नृत्य,राई नृत्य ,शैला नृत्य , कुर्सी दौड़ , रस्सी दौड़ , इत्यादि कार्यक्रमो  का सफलतापूर्वक मंचन किया गया । इस समारोह में श्रोताओं ने भाव -विभोर होकर आनंद के पल बिताये । अंत में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रथम,व्दितीय और सांत्वना पुरस्कार से प्रतिभागियों का पुरूष्कृत से कर लोगों के बीच स्मरणीय पल छोड़ गये ।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment