हैदराबाद : अमित शाह ने 54वें CISF स्थापना दिवस परेड के अवसर पर बैफल रेंज ‘अर्जुन’ का किया उद्घाटन, बोले- नियंत्रण में नक्सली और आतंकवादी

 

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 13 मार्च, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। केन्द्रीय गृह मंत्री ने 54वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस परेड के अवसर पर निसा में बैफल रेंज ‘अर्जुन’ का उद्घाटन किया। यह पहली बार है कि सीआईएसएफ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के बाहर ‘स्थापना दिवस’ समारोह आयोजित कर रहा है। पहले हर साल ये गाजियाबाद में दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित CISF मैदान में आयोजित किया जाता था।

ये भी पढ़ें :  भारत और विश्‍व उद्योग जगत मेक इन इंडिया के सरकार के प्रयासों को समर्थन दें : रक्षा मंत्री

वहीं इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में CISF का बहुत अहम योगदान है क्योंकि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब इसके उद्योगों की सुरक्षा, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। CISF ने 53 सालों में CISF की स्थापना के सभी उद्देश्यों की परिपूर्ति की है।

ये भी पढ़ें :  रामानुजगंज में यातायात जागरूकता रैली का हुआ आयोजन,थाना प्रभारी ललित यादव ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की आमजनों से की अपील,गरीब वर्ग के लोगो को वितरण किया गया हेलमेट

अमित शाह ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का विजन पेश किया है, जिसके लिए बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा बहुत जरूरी है। CISF उनकी सुरक्षा करेगा जैसा कि वे पिछले 53 वर्षों से करते आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में वहां की सेना अपने ही नागरिकों पर अत्याचार कर रही, सेना कर रही लोगों को 'गायब'

केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गृह मंत्रालय बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में सभी तकनीकों के साथ सीआईएसएफ को मजबूत करेगा। ड्यूटी के दौरान कई सीआईएसएफ कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment