गुना में नेशनल हाइवे- 46 पर फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने नई नवेली दुल्हन का किया अपहरण, दूल्हे पर जानलेवा हमला कर फरार

गुना
गुना में नेशनल हाइवे- 46 पर फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया और दूल्हे पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है. हालांकि, पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :  ग्रेपलिंग रेसलिंग : तात्या टोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ

यह पूरी घटना धरनावदा थाना क्षेत्र के देहरी गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि अशोकनगर से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था. इस दौरान एक काली स्कॉर्पियो से बदमाश आए और दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को रोक लिया. पहले बदमाशों ने गाड़ी का कांच तोड़ा, फिर चारों टायर पंचर कर दिए.

ये भी पढ़ें :  ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इसके बाद चाकू की नोंक पर दुल्हन को गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. विरोध करने पर बदमाशों ने दुल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही रूठियाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है. ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. वहीं इस घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment