मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक आदमी ने घर में आग लगा दी, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग झुलस गए

टीकमगढ़
मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। संबंध तोड़ने से नाराज एक आदमी ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की। उसने आधी रात को महिला के घर में आग लगा दी। इस घटना में महिला सहित 3 लोग झुलस गए। घटना के बाद आदमी मौके से फरार हो गया।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक आदमी ने घर में आग लगा दी, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग झुलस गए। सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर राहुल कटरे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :  बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' का प्रभाव पूरे भारत में देखा जा रहा है, हाड़ कंपाने वाली है ठंड के लिए रहे तैयार

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बलदेवगढ़ में हुई। 35 साल का राजेंद्र रायकवार इस बात से नाराज था कि 36 साल की एक विधवा महिला ने उसके साथ संबंध तोड़ लिए थे। वह हाल ही में बलदेवगढ़ में किराए के घर में रहने आई थी। आधी रात को रायकवार ने कथित तौर पर उसके घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला।

ये भी पढ़ें :  अब प्रबंधक ओएंडएम द्वारा जारी किए जाएंगे ओवायटी सुपरविजन के कार्यादेश

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उस आदमी ने कथित तौर पर खिड़की से पेट्रोल डाला और घर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद वह मौके से भाग गया। आग में महिला के दोनों हाथ और चेहरा जल गया, जबकि उसके 14 साल के बेटे का दाहिना हाथ जल गया। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान उनके साथ रहने वाला एक रिश्तेदार भी आग में झुलस गया।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने एक सप्ताह पहले रायकवार के खिलाफ कथित तौर पर गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि तब उसने यह नहीं बताया था कि वह उसे परेशान कर रहा था।

ये भी पढ़ें :  अब पंचकर्म केंद्र सिंगापुर में शुरू होगा, इंदौर के आयुर्वेदाचार्य देंगे प्रशिक्षण

अधिकारी ने बताया कि रायकवार के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, खतरनाक तरीकों से चोट पहुंचाने, महिला का शील भंग करने के लिए उसके खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग करने और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment