India Vs Shri lanka 2nd ODI : भारत ने दूसरे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, घर में जीती लगातार छठी वनडे सीरीज

 

इंडिया vs श्रीलंका 3 मैचों की वनडे सीरीज

भारत को श्रीलंका को चार विकेट से हराया

टीम इंडिया ने ली 2-0 की अजेय बढ़त

केएल राहुल ने नाबाद 64 रन बनाए

 

खेल डेस्क, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 13 जनवरी, 2023

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया ने श्रीलंका को करारा जवाब देते हुए हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस ​जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और 215 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने 215 रनों का पीछा करते 4 विकेट से मैच ​जीत दिया। टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने चौका लगाते हुए श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध की तैयारी, यूनुस सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन

 

50 ओवर भी नहीं खेल पाए श्रीलंकाई

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत ने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर कर दिया। नुवानिदू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :  32 दलों ने वन नेशन-वन इलेक्शन का किया समर्थन, 15 खड़े हुए विरोध में

 

वहीं, भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को 43.2 ओवर में हासिल किया। इस दौरान भारत ने 6 विकेट भी खो दिए, लेकिन केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक असरदार रहा। हार्दिक पांड्या 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच हुई अहम साझेदारी

केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत को जीत की ओर ले जाने का काम शुरू किया। दोनों के बीच धीरे-धीरे ही सही लेकिन 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई। ये साझेदारी उस वक्त आई, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी। लेकिन, हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार बन गए। पांड्या का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वे भी 21 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने अपना शिकार बनाया।

ये भी पढ़ें :  ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली में आपराधित गतिविधियों को लेकर राज्यसभा में दिया स्थगन नोटिस

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment