इंदौर :मालिश कराने के बहाने बुलाकर ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म

इंदौर / भोपाल

इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने 23 वर्षीय नवविवाहिता की शिकायत पर ससुर, सास और पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने मालिश के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया। सास तांत्रिक क्रिया की धमकी देती थी।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने भोपाल में शून्य पर केस दर्ज करवाया था। उसकी पिछले साल मई में ही बैंक अफसर से शादी हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही ससुर ने मालिश करवाई।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश बनेगा कैपिटल ऑफ माइंस, खनन उद्योग में निवेश और विकास की है असीमित संभावनाएँ

पति और सास ने कहा ससुर की सेवा नहीं करना हो तो तलाक दे दो। सास ने कहा कि तंत्र क्रिया से हत्या करवा देगी। अन्नपूर्णा पुलिस ने गुरुवार को केस डायरी के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले आरोपित को जेल भेजा

इंदौर के लसूड़िया पुलिस ने 12 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले आरोपित सुरेश को जेल भेज दिया है। जल्द चालान पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक बच्ची के माता-पिता की अनुपस्थिति में आरोपित घर गया और जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया। बच्ची ने आरोपित के हाथ पर काटा और छूट कर सहेली के पास चली गई। पुलिस ने मामले में पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment