दिग्गज गीतकार-लेखक एचएस वेकंटेशमूर्ति का निधन

मुंबई

फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। कभी काजोल के चाचा अयान मुखर्जी तो कभी एक्टर राजेश का निधन। वहीं, अब हाल ही में फिर एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। फिल्मी और साहित्य की दुनिया पर राज करने वाले एचएस वेंकटेशमूर्ति का निधन हो गया है। सिनेमा को बेहतरीन लिरिक्स और डायलॉग्स देने वाले वेंकटेशमूर्ति का 80 साल की उम्र में देहांत हो गया। उनके इस दस दुनिया से जाने की खबर ने सबको गम में डूबो दिया है।

ये भी पढ़ें :  टीना दत्ता ने बताया, कैसे अनुशासित जीवनशैली ने फिल्म 'पर्सनल ट्रेनर' में की मदद

एचएस वेंकटेशमूर्ति पिछले कुछ वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, वह बीमारियों को मात नहीं दे पाए और इस दुनिया को अलविदा कह गए। शुक्रवार सुबह उन्होंने बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वेंकटेश के निधन की खबर से सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है।  

ये भी पढ़ें :  शिल्पा शिरोडकर ने दी राहत की खबर, कोरोना को हराकर बोलीं– “अब अच्छा महसूस कर रही हूं”

एचएस वेंकटेशमूर्ति के अंदर हुनर कूट-कूटकर भरा था। वह गीतकार और कवि ही नहीं, बल्कि नाटककार, डायलॉग राइटर, लेखक और प्रोफेसर भी थे। उन्होंने कई किताबें लिखीं और साथ ही सिनेमा में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। एक लेखक के रूप में उन्होंने कन्नड़ में 100 से ज्यादा किताबें लिखीं। उनके एक नाटक हूवी को कन्नड़ पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए ICSE पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में भी चुना गया था।

ये भी पढ़ें :  किम कार्दशियन ने पहना प्रिंसेस डायना का क्रॉस नेकलेस, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

 इतना ही नहीं, वेंकटेशमूर्ति कन्नड़ सिनेमा में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना  की फिल्म किरिक पार्टी में बतौर गीतकार काम कर चुके थे। थुगु मंचदल्ली कूथु गाने में उनके लिरिक्स ही थे। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी अपना योगदान दिया था।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment