Viral Video : सुन लो..देश कानून से चलेगा..’ जब नेतापुत्र की IPS ने ली बीच सड़क जमकर क्लास, IPS अभिषेक पल्लव का नया वीडियो आया सामने, नाबालिग को कार देने वालों को खूब हड़काया

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, कवर्धा/ रायपुर, 31 अगस्त 2024

 

देश भर में अपने अलग काम और कार्रवाई से वायरल होने वाले आईपीएस अभिषेक पल्लव का नया वीडियो सामने आया है।

 

 

इस वीडियो में कवर्धा एसपी आईपीएस अभिषेक पल्लव एक नाबालिक लड़के को गाड़ी चलाते पकड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एसपी बता रहे हैं कि जब इस लड़के के पिताजी से बात किया गया, तो लड़के के पिता ने अपने आप को किसी पार्टी का कार्यकर्ता बताया और चालान नहीं करने का दावा ठोका।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ को डबल इंजन सरकार का मिल रहा फायदा : विष्णुदेव साय

 

 

इस बात के बाद इसकी अभिषेक पल्लव नाराज़ हो गए। उन्होंने कहा कि देश में कानून चलेगा।

 

 

इस वीडियो को सुदर्शन न्यूज़ के छत्तीसगढ़ राज्य ब्यूरो योगेश मिश्रा ने साझा किया है, देखें-

 

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ही सड़क में गरीब लोगों को की हत्या करके उड़ा देते हैं। इस दौरान उन्होंने फोन में लड़के के पिता से बातचीत की और धौंस दिखाने वाले व्यक्ति को खूब चमकाया। उन्होंने कहा कानून का राज है, कैसे चालान नहीं पटाओगे देखता हूं?

 

 

इस दौरान आईपीएस पल्लव ने उपस्थित लड़के से कहा कौन हो तुम? क्या है नाम तुम्हारा? क्या काम करते हो ?इस दौरान आईपीएस अभिषेक पल्लव गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा गाड़ी का फाइन कैसे नहीं पटाओगे, अभी देखता हूं? इस दौरान गाड़ी चलाने वाले और नियम को तोड़ने वाले लोगों की आईपीएस पल्लव ने जमकर क्लास ली।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment