Breaking : BJP नेता के आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने बनाई जाँच समिति, कई विधायक और पूर्व विधायक जाएँगे गाँव, करेंगे जाँच

हेमंत शर्मा, न्यूज़ राइटर, रायपुर 31 अगस्त 2024

 

रायपुर के दोंदेकला में बीजेपी नेता की आत्महत्या के मामले में राज्य की कांग्रेस पार्टी ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। ये समिति मृतक के परिजनों से भेंटकर मामले की जाँच करेगी।

 

विधायक द्वारिकाधीश यादव को समिति के संयोजक बनाया गया है। वहीं विधायक संदीप साहू, विधायक इंद्र साव और पूर्व विधायक अनिता शर्मा भी समिति में शामिल किए गये हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-दुर्ग में प्रेमिका और उसके दोस्तों ने किया ब्लैकमेल, जग्गू ने ट्रेन के टॉयलेट में की आत्महत्या

 

राजीव भवन के सूत्रों के अनुसार जांच समिति जल्द ही दोंदेकला का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेगी। वहीं प्रभावित गांव के दौरे के बाद जांच समिति पीसीसी को प्रतिवेदन सौंपेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment