मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप: प्रधानमंत्री के ‘दोस्त’ ट्रंप से भारत पर संकट

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिनको “मेरे दोस्त” बताकर ढिंढोरा पीटते हैं, वही दोस्त आज भारत को अनेक संकट में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, "पटना में हो रही कार्य समिति की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जबकि अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर भारत एक बेहद चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक दौर से गुज़र रहा है।"

ये भी पढ़ें :  बिग ब्रेकिंग : PHC में नवजातों की मौत का मामला, हुई FIR, सरकार ने की टर्मिनेशन और सस्पेंशन की कार्यवाही

खरगे ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी मुसीबतें नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नाकामी और कूटनीतिक विफलता का नतीजा हैं। उन्होंने कटाक्ष किया, प्रधानमंत्री जिनको “मेरे दोस्त” बताकर ढिंढोरा पीटते हैं, वही दोस्त आज भारत को अनेक संकट में डाल रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने संबोधन में कहा था कि चीन और भारत रूसी तेल खरीद कर यूक्रेन में रूसी युद्ध के "प्राथमिक वित्तपोषक" हैं।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छग प्रवास का आज अंतिम दिन...NCB रायपुर ऑफिस का उद्घाटन करेंगे अमित शाह, एक पेड़ मां के नाम के तहत पीपल फॉर पिपल कार्यक्रम में होंगे शामिल

ट्रंप प्रशासन ने रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाया है, जिससे अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाया था।

ये भी पढ़ें :  आज कहाँ रहेंगे CM?…आज पोला त्यौहार के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, दुर्ग में होंगे किसान उत्सव कार्यक्रम में शामिल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment