जूनियर सुब्रतो कप फाइनल में मेघालय की मिंगकेन स्कूल का मुकाबला मणिपुर की टीजीईएस से होगा

नई दिल्ली
बैंगनसन की हैट्रिक गोल की मदद से मिंगकेन क्रिश्चियन एचएसएस, मेघालय ने सोमवार को यहां गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, अरुणाचल प्रदेश को 7-0 से रौंद कर 63वें सुब्रतो कप जूनियर बालक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

मिंगकेन क्रिश्चियन एचएसएस के सामने बुधवार को यहां के अंबेडकर स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में टी.जी. इंग्लिश स्कूल विष्णुपुर, मणिपुर की चुनौती होगी।

ये भी पढ़ें :  ऑगर अलियासिमे एटीपी फ़ाइनल्स के सेमीफ़ाइनल में

टी.जी. इंग्लिश स्कूल ने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में  श्रीलंका स्कूल फुटबॉल एसोसिएशन को एक गोल से हराया।

बैंगनसन ने मैच के 21वें मिनट में मिंगकेन का खाता खोला और फिर 36वें और 46वें मिनट में गोलकर हैट्रिक पूरी की। टीम के लिए एलिसस्टार (44वें, 51वें) ने दो जबकि मेबनलानियनिट (39वें) और मेनात्स्कहेंग (65वें मिनट) ने एक-एक गोल किये।

ये भी पढ़ें :  IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, श्रेयस अय्यर बाहर, इस बल्लेबाज को किया गया शामिल....

दूसरे सेमीफाइनल में हेरोबा ने मैच के 27वें मिनट में गोलकर श्रीलंका स्कूल फुटबॉल एसोसिएशन के खिलाफ टी.जी इंग्लिश स्कूल की जीत सुनिश्चित की।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment