पुणे टेस्ट में 259 पर सिमटी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, भारत के सामने रखा 359 रन का लक्ष्य

पुणे

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है. आज मुकाबले का तीसरा द‍िन है. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को जीत के ल‍िए 359 रनों का लक्ष्य म‍िला है.

इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 156 के स्कोर पर सिमट गई. म‍िचेल सेंटनर ने अकेले 7 विकेट चटकाए. पहली पारी के आधार पर कीवियों को 103 रनों की लीड मिली. इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए. इस मैच के अपडेट और लाइव स्कोर के ल‍िए इस पेज को र‍िफ्रेश करते रहें.

ये भी पढ़ें :  डेविस कप: इटली का सामना फाइनल आठ के पहले मैच में अर्जेंटीना से

देखा जाए तो इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की हाइलाइट्स: सुंदर को 4, जडेजा को 3 व‍िकेट

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 255 रनों पर स‍िमट गई. न्यूजीलैंड की टीम की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 86 रन टॉम लैथम ने बनाए. वहीं भारत की ओर दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज वॉश‍िंंगटन सुंदर रहे, ज‍िन्हें 4 व‍िकेट म‍िले. रवींद्र जडेजा को 3 और अश्व‍िन को 2 व‍िकेट म‍िले.   

ये भी पढ़ें :  अंबानी ने लालबाग राजा को दान किया 20 किलो सोने का मुकुट, जानिए कितनी है कीमत

में संभलकर शुरुआत की. 36 रन पर न्यूलीलैंड का पहला व‍िकेट डेवोन कॉन्वे (17) के रूप में ग‍िरा. जो वॉश‍िंंगटन सुंदर का श‍िकार बने. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका 78 के स्कोर पर लगा, जब अश्व‍िन ने व‍िल यंग (23) को फ‍िरकी में फंसाकर LBW आउट क‍िया. फिर सुंदर ने रचिन रवींद्र (9) को बोल्ड कर दिया. रवींद्र के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 89/3 रन था. इसके बाद सुंदर ने डेरिल मिचेल (18) को भी चलता कर दिया, जो हवाई शॉट मारने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे.

यहां से कप्तान टॉम लैथम और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े. सुंदर ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस पार्टनशिप का अंत किया. लैथम ने 133 रनों का सामना करते हुए 86 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

ये भी पढ़ें :  भारत ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बढ़ाया कदम, IOA ने IOC को सौंपा पत्र

तीसरे द‍िन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 198/5 से शुरू की. लेक‍िन जडेजा ने टॉम ब्लंडेल (41) को क्लीन बोल्ड क‍िया. उस समय कीवी टीम का स्कोर 231/6 हुआ था. इसके कुछ देर बाद जडेजा की ही गेंद पर म‍िचेल सेंटनर (4) लंबा शॉट जड़ने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे. इसके बाद ट‍िम साउदी और एजाज पटेल भी थोड़े से ही अंतराल पर अश्व‍िन और जडेजा का श‍िकार बन गए. न्यूजीलैंड की टीम का आख‍िरी व‍िकेट विलियम ओरोर्के का रहा, जो रन आउट हुए. ग्लेन फ‍िल‍िप्स (48) नाबाद लौटे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment