NIA : सात राज्यों के 70 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, गैंगस्टर-क्राइम सिंडिकेट केस से जुड़ी है जांच

नेहा शर्मा, नई दिल्ली, 21 फ़रवरी, 2023

राष्ट्रीय जांच जल (NIA) ने मंगलवार सुबह सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि यह छापे गैंगस्टर और क्राइम सिंडिकेट से जुड़े एक मामले में डाले गए हैं। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है, उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और और चंडीगढ़ में भी एजेंसी ने जांच बिठाई है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आज राजधानी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

सुबह 5 बजे से जारी है छापेमारी

एनआईए की छापेमारी सुबह 5 बजे से जारी है। गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एनआईए की यह चौथी छापेमारी है। एनआई की इस छापेमारी में पंजाब में कनाडा में बैठकर आतंक फैला रहे लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि एनआई ने कुछ दिन पहले ही लखबीर लंडा को आतंकी घोषित किया है। इसके बाद से उसके करीबियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Ujjain News : महाकाल की सवारी पर थूकने वाले आरोपित अदनान मंसूरी के घर चला बुलडोजर, ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची टीम

कहां-कहां हुई छापेमारी

एनआईए ने पंजाब के तरनतारन और फिरोजपुर में कई जगहों पर छापेमारी की है। इसके अलावा यूपी में प्रतापगढ़ और पीलीभीत में छापेमारी की है। हरियाणा में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास और नारनौल के सेक्टर-1 में उसके एक रिश्तेदार के यहां छापेमारी की गई है। इसके अलावा गुजरात और

ये भी पढ़ें :  Modi Sarname Case : मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा रहेगी बरकरार, गुजरात HC का फैसला

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment